जुबिली न्यूज डेस्क
बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़ने वाले सांसद मलूक नागर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए. पूर्व बसपा नेता मलूक नागर दिल्ली में पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए. मलूक नागर ने रालोद में शामिल होने के बाद कहा कि मोदी और जयंत चौधरी के नेतृत्व में काम करने की इच्छा है.
हम पैदाइशी लोकदल के हैं. आरएलडी में शामिल होने के बाद सांसद मलूक नागर ने कहा- जब मैं सांसद बना तो आरएलडी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई. जयंत जी ने भी अहम भूमिका निभाई. मैंने हमेशा पार्टी और राजनीति से ऊपर उठकर संसद में कई मुद्दे उठाए हैं.’
इसी प्रेस वार्ता में जयंत चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में बात करना गलत नहीं है. मैंने अपने सभी विधायकों को लिखा है कि विधायक निधि से कुल 51% अल्पसंख्यकों पर खर्च किया जाना चाहिए. हमारी पहली पार्टी है जिसने अपने सांसदों को ऐसा करने के लिए कहा है.
बसपा छोड़ने पर मलूक ने कही ये बात
इससे पहले BSP छोड़ने पर उन्होंने कहा कि ‘पहली बार ऐसा हो रहा है जब हम न MLA लड़े न MP लड़े. घर में तो नहीं बैठ सकते, तो इसलिए आज इस्तीफा हमने दिया.’हमने कई बार कड़वे घूट भी भरे. चुप रहे, स्टार प्रचारकों की सूची में भी नहीं डाला गया चुप रहे. नया घर तलाशेंगे.’ बसपा नेता ने अपने इस्तीफे पर कहा कि बीएसपी के इतिहास में ये रिकॉर्ड है कि या तो एक टेन्योर में कुछ दिनों के बाद निकाल दिया जाता है या पार्टी छोड़कर चला जाता है, हम 18 साल रहे.
ये भी पढ़ें-ईद मुबारक: आज प्रदेश में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, लोगों ने एक-दूसरे को दीं बधाईंयां
मलूक नागर पर अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. सपा प्रमुख ने कहा कि आना जाना लगा रहता है, लेकिन देश की जनता परिवर्तन चाहती है. इंडिया गठबंधन जीतेगा.