जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गर्मी का तापमान बढ़ गया है। लखनऊ में सोमवार को अधिकतम पारा 38° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19° दर्ज किया गया है। ऐसे में मरम्मत की वजह से बुधवार को शहर के कई इलाकों में बिजली कटी रहेगी। इस कारण अलग-अलग इलाकों में दो से 7 घंटे तक कटौती रहेगी।
बता दे कि विकासनगर, पुरानिया, लौलाई, जानकीपुरम, मटियारी सहित कई इलाकों में बिजली नहीं आएगी। इन इलाकों में 7 घंटे का पावर कट रहेगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी। विकासनगर उपकेंद्र के कल्याणपुर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा।
वहीं पुरानिया उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इससे सेक्टर-के, क्यू, पी, एम, एन, आई, ओ, जे, एल प्रभावित रहेगा। लौलाई उपकेंद्र के माधव ग्रीन और अहिबरनपुर उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम सेक्टर-आई, जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-छह उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। चिनहट के शिवपुरी उपकेंद्र के तकरोही, देवा रोड, मटियारी, हिम सिटी, सतरिख रोड में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। जिससे की आने वाले दिनों में जनता को बिजली की कटौती की समस्या से जूझना न पड़े।
30 अप्रैल तक पूरे करने हैं काम
यूपी सरकार सरकार के निर्देश पर गर्मी में लोगों को बिजली संकट का सामना न करना पड़े, इसको लेकर मरम्मत का काम किया जा रहा है। चूंकि 30 अप्रैल से पहले सभी काम पूरे करने हैं, ऐसे में प्रतिदिन 2 से 4 उपकेंद्रों पर मरम्मत का काम कराया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी इसको लेकर आदेश जारी किया है।