लखनऊ ।शौर्य सिंह की शानदार बल्लेबाजी 35 गेंद पर 8 चौके और तीन छक्के की मदद से बनाए गए 66 रन एवं विप्रज निगम की सटीक गेंदबाजी चार विकेट तथा कप्तान अक्षदीप नाथ के 28 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से बनाए गए 44 रनों की बदौलत क्रिकेट संघ लखनऊ ने मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित वैभव मेमोरियल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जिला क्रिकेट एसोसिएशन मुरादाबाद को पांच रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
जहां उसकी खिताबी मेजबान मेरठ क्रिकेट संघ से होगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट संघ लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए। लखनऊ की ओर से प्रियांशु पांडे ने 30 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 अंजनी सूर्यवंशी ने 9 शौर्य सिंह ने 66 अक्षदीप नाथ ने 44 कृतज्ञ सिंह ने 13 रनों का योगदान दिया।
अतरिक्त के रूप में 10 रनों का फायदा हुआ। मुरादाबाद की ओर से विशाल तोमर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर चार विकेट लिए। अभी चौधरी ने दो विकेट लिया।
जवाब में जिला क्रिकेट एसोसिएशन मुरादाबाद की टीम नौ विकेट पर 179 रन ही बना पाई। मुरादाबाद की ओर से ओवैस अहमद ने 67 सिद्धार्थ चौधरी ने 17 अभी चौधरी ने 19 प्रियांशु गौतम ने 22 तथा कार्तिक सिद्धू ने 19 रन बनाए।
लखनऊ की ओर से रोहित द्विवेदी ने 25 रन देखकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। विप्रज निगम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 36 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। कृतज्ञ सिंह और मनीष शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।