Saturday - 26 October 2024 - 4:44 PM

क्रिकेट बड्डीज व टीडीसी को जीत से पूरे अंक

लखनऊ। क्रिकेट बड्डीज व टीडीसी ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में जीत से पूरे अंक जुटाए।

आरबीटी स्टेडियम पर पहले मैच में क्रिकेट बड्डीज ने मैन ऑफ द मैच फखरु जमां (51) व हैदर रजा (48) की उम्दा पारी से विंटेज वारियर्स को 5 विकेट से हराया। विंटेज वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाए।

मोहित पाठक (52) ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा प्रवीन प्रकाश ने 35, साकेत मिश्रा ने 28 व मोहम्मद जावेद ने 26 रन जोड़े। जवाब में क्रिकेट बड्डीज ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया।

फखरु जमां ने 30 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से नाबाद 51 रन, हैदर रजा ने 42 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से 48 रन और संजय सिंह ने 33 रन बनाए। विंटेज वारियर्स से पुनीत शर्मा ने 3 विकेट चटकाए।

इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में टीडीसी ने मैन ऑफ द मैच अनिल लाल (रिटायर्ड आउट 64) के अर्धशतक से यूपीएसीए को 48 रन से मात दी।
टीडीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाए। अनिल लाल ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 42 गेंदों पर 3 चौके व 4 छक्के से 64 रन बनाए। अफसर सिद्दीकी ने 45 और अफजल ने 35 रन का योगदान किया।

यूपीएसीए से निशांत सिंह ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में यूपीएसीए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सका और जीत से 48 रन दूर रह गया। सुमित गुप्ता (नाबाद 61) ही टिक कर खेल सके। टीडीसी से राजेंद्र कुमार ने 3 जबकि अशोक शुक्ला ने 2 विकेट चटकाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com