लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सनी मेहरोत्रा (109) के आतिशी शतक से द दिल्ली कैफै ने तृतीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एलएसजी को 107 रन से मात दी।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर द दिल्ली कैफे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अब्द़ुल्लाह जमाली ने 35 रन जोड़े। वहीं उनके जोड़ीदार अजीम रहमान एक रन ही बना सके।
इसके बाद उतरे सनी मेहरोत्रा ने 68 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के से नाबाद 109 रन बनाए। उनके साथ जीशान अजहर ने 23 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से नाबाद 46 रन जोड़े।
जवाब में एलएसजी निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 95 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज मुजम्मिल हुसैन जैद ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनके बाद मुकेश सुमन (16) व आशु (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। द दिल्ली कैफै से गोलू व शाद खान को 2-2 विकेट मिले।