Friday - 1 November 2024 - 12:13 AM

अमेठी से उतरने के सवाल पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। इतना ही नहीं लगभग सभी सीटों को लेकर उम्मीदवारों का ऐलान भी होता हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि अब भी कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं हो सके हैं। इसको लेकर पेंच फंसा हुआ जबकि सपा कई जगहों के उम्मीदारों को बदल भी रही है।

दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी कई जगहों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपनी प्रतिष्ठित सीट अमेठी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है और अब ये देखना होगा रोचक होगा कि कांग्रेस इस सीट से किसको प्रत्याशी बनाती है।

इसके साथ ये देखना होगा कि क्या वो प्रत्याशी गांधी परिवार से होगा या फिर कोई और लेकिन इस बीच गांधी परिवार के दामांद रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी को लेकर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि, मेरे लिए यह मांग आ रही है कि मैं अमेठी को या देश के किसी भी कोने को Represent करूं।

रॉबर्ट वाड्रा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि ‘’अगर मैं सांसद बनने का फैसला करता हूं तो अमेठी के लोग मुझसे अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करते हैं। वर्षों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कड़ी मेहनत की. अमेठी के लोग वास्तव में वर्तमान से परेशान हैं संसद सदस्य, उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें चुनकर गलती की है।”

अमेठी के लोगों को यह एहसास हो गया है कि उन्होंने स्मृति जी को जिताकर गलती की है। वे चाहते कि अब यहां से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़े। वे मेरी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं।

अब ये देखना होगा कि उनके ताजा बयान के बाद कांग्रेस उनको चुनाव में उतारती है या किसी और टिकट देती है। फिलहाल इस सीट को कांग्रेस ने होल्ड पर रखा है और अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक इस सीट पर किसी नाम का ऐलान हो जाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com