-
तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रूपेश श्रीवास्तव (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से विंटेज वारियर्स ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैश क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से जीत से अपने अभियान की शुरुआत की।
डीएवी कॉलेज ग्राउंड पर स्मैश क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन टीम 15.1 ओवर में मात्र 95 रन पर ही सिमट गयी। टीम बुरी तरह लड़खड़ाहट का शिकार रही और 38 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिए गए थे।
दूसरी ओर आधी टीम बिना खाता खोले पवैलियन लौट गई और संजीव सिंह (27), पीयूष (23) व नरेंद्र जीत सिंह (17) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। विंटेज वारियर्स से रूपेश श्रीवास्तव ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 14 रन देकर चार विकेट चटकाए। संतोष यादव को दो विकेट मिले।
जवाब में विंटेज वारियर्स ने 14.1 ओवर में 4 विकेट पर 99 रन बनाकर मैच जीत लिया। मोहित पाठक ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। इसके अलावा एस.राठे ने नाबाद 21, सिद्धार्थ भूटानी ने 15 व प्रवीण प्रकाश ने जीत में 12 रन का योगदान किया। स्मैश क्रिकेट क्लब से मुकेश व नितेंद्र ने 2-2 विकेट चटकाए।