लखनऊ। 44वीं सीनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली उत्तर प्रदेश टीम में शामिल रहे लखनऊ के थ्रो बॉल खिलाड़ियों को बुधवार को लखनऊ थ्रो बॉल एसोसिएशन ने सम्मानित किया।
लखनऊ के इन खिलाड़ियों को बुधवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने सम्मानित किया।
उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि आपको इस चैंपियनशिप से सबक लेते हुए आगे की तैयारी करनी है ताकि अगली चैंपियनशिप में आप के प्रदर्शन में सुधार हो सके।
लखनऊ थ्रो बॉल एसोसिएशन के सचिव मो.तौहीद ने बताया कि 44वीं सीनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप आरा (बिहार) में गत 14 से 16 मार्च, 2024 तक हुई थी।
इसमें प्रतिभाग करने वाली यूपी टीम में बालकों में लखनऊ के निखिल कुमार सिंह राना, आदर्श बाजपेयी जबकि बालिकाओं में लखनऊ की स्नेहा वर्मा, शुभी त्रिवेदी, कर्तव्य त्रिपाठी व आंचल विश्वकर्मा शामिल थे। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी आनंद श्रीवास्तव एवं उपक्रीड़ाधिकारी निशीथ दीक्षित भी मौजूद थे।