जुबिली स्पेशल डेस्क
न्यू दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किल में बढ़ती जा रही है। दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल जेल में रहना होगा। ऐसे में उन्होंने साफ कर दिया है कि वो मुख्यमंत्री कि कुर्सी छोड़ने वाले नही है।
इसके साथ वो जेल से ही दिल्ली सरकार को चलाएंगे। इसी के तहत अब जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ‘जेल से चलेगी सरकार’ के मोड़ पर अपना काम शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में रहते हुए अपना पहला आदेश जारी किया है, जो जल मंत्रालय से संबंध रखता है।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को ऑर्डर का नोटिस भेजा गया है. जंल मंत्री आतिशी आज यानी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं।
बता दे कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो जेल से ही सरकार चलायेंगे।
उनको फिलहाल राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक के लिए अरविंद केजरीवाल की रिमांड दी है। ऐसे में उनको जेल में रहना होगा।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर तत्काल सुनवाई के अनुरोध को खारिज कर दिया है । इस वजह से उनको फिलहाल जेल में रहना पड़ेगा।
अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। जानकारी मिल रही है कि ‘तत्काल सुनवाई नहीं’, अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट अगले सप्ताह विचार कर सकता है। इस वजह से उनको फौरी राहत नहीं मिल रही है।