जुबली स्पेशल डस
पटना। लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुट गए है।
अगर बिहार की बात की जाए तो यहां पर एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला तैयार हो चुका है लेकिन अभी इंडिया गठबंधन में फिट शेयरिंग को लेकर अभी तक नहीं हो पाया।
इतना ही नहीं लाल यादव की पार्टी राजद ने कई लोगों को टिकट देना शुरू कर दिया है जबकि अभी सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं बनी है। कांग्रेस और राजद के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में कई मर्तबा बातचीत हुई है लेकिन अभी तक नतीजा शून्य है ।
दरअसल कांग्रेस ज्यादा सीट की डिमांड कर रही है लेकिन आरजेडी इसको लेकर तैयार नहीं है। स्थानीय मीडिया की माने तो कांग्रेस बिहार में 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन लालू यादव कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटों का ऑफर कर रहे हैं। ऐसे मेंं दोनोंं दालों के बीच में खटास पैदा होती हुई नजर आ रही है।
कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने 10 सीटों की डिमांड की थी, लेकिन नहीं मिलने पर नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि कांग्रेस ने अब कोई बातचीत करने को तैयार नजर नहीं आ रही है।
लालू की पार्टी पहले कांग्रेस को केवल 6 सीटों का ऑफर कर रही थी लेकिन बाद दो सीटें और बढ़ा दी लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस नाराज है और वो अकेले चुनाव लड़ने का मन बना रही है।
कांग्रेस को अगर 9 सीट दी जाती है तो वो मान जाएगी ऐसे भी अब नही लग रहा है। बताया जा रहा है कि लालू पूर्णिया की बजाय पप्पू यादव को मधेपुरा की सीट देना चाहते हैं, जबकि, कांग्रेस और पप्पू पूर्णिया चाहते हैं। अभी देखना होगा कि दोनों दल के बीच आगे कैसे समझौता होता हैं। कांग्रेस की डीमांड पर लालू क्या फैसला लेते है।