जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जांचें, छापे, गिरफ्तारी, भाजपा का दमन जारी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुनावों के समय में गिरफ्तारी साफ दर्शाता है कि भाजपा इंडिया गठबंधन से डरती है और जनता इसका परिणाम भाजपा को लोकसभा चुनावों में हाथ मज़बूत करके दिखाएगी.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला
वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सत्ता जाने का डर, बेइंतहा नफ़रत,हर आवाज़ को दबाने की साज़िश, चौतरफ़ा दबिश की राजनिती, यही है न्यू इंडिया. पहले हेमंत सोरेन, अब अरविंद केजरीवाल, कल कोई और. ये प्रजातंत्र और संविधान के खात्मे की साजिश है. देश के 140 करोड़ देशवासियों को मिलकर इस षड्यंत्र का सामना करना है.
मनोहर लाल खट्टर की भी आई प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एक बार फिर सिद्ध हो गया कि भारत में कानून के उपर कोई नहीं है चाहे उसका पद कितना भी बड़ा क्यों न हो.
‘शेर को पिंजरे में कैद करना चाहते हैं’
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 9 साल पहले केजरीवाल ने बता दिया था, ये अब सबको पता चल गया. केजरीवाल से सीधे लोकतांत्रिक मुकाबले में डरते हैं पीएम मोदी, इसलिए पीठ पीछे वार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार रही है. शेर को पिंजरे में कैद करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-आतिशी का बड़ा दावा, अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा!
बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. जिसको लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर जांच एजेंसियों का गलत तरीके से उपयोग करने का आरोप लगा रहे है.