जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की सियासत में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई और इधर से उधर जाने का सिलसिला जारी है।
इस बीच कल ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए साफ कर दिया था कि अब पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी से उनका गठबंधन नहीं हैऔर समझौता तोडऩे का ऐलान कर डाला था।
अब बहुजन समाज पार्टी ने इस मौके को भुनाते हुए अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल को अपनी तरफ करने की पूरी कोशिश की है और बड़ा ऑफर दे डाला है। इसके अनुसार पल्लवी पटेल को प्रयागराज की फूलपुर या इलाहाबाद सीट से चुनाव लडऩे का ऑफर दिया गया है।
इतना ही नहीं बीएसपी के सिंबल हाथी पर चुनाव लडऩे का ऑफर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पल्लवी पटेल अगर अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लडऩा चाहेंगी तो वहां बसपा समर्थन देगी। अभी इस मामले पर पल्लवी पटेल ने कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन वो इसपर गम्भीरता से विचार कर रही है।
अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी से विधायक हैं। पल्लवी समाजवादी पार्टी के सिंबल से सिराथू कौशांबी सीट से विधायक हैं. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा से बगावत की थी। उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इनमें पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों) की अनदेखी की गई है।
पार्टी ने बुधवार को फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी। अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा था कि हम लंबे समय से इंडिया गठबंधन के साथी हैं. इंडिया गठबंधन की हर मीटिंग में हम शामिल रहे हैं. पार्टी ने तीन सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है।