जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। विपक्ष लगातार मोदी को चुनौती दे रहा है लेकिन उसकी चुनौती तब कमजोर हो रही है, जब विपक्ष के कई नेताओं पर सीबीआई और ईडी का शिकंजा कस रहा है।
हाल में ही हेमंत सोरेन पर जेल जा चुके हैं और अब ताजा मामला है केजरीवाल का, जिनको कल ही गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी लगातार एक्टिव है और विपक्षी एकता उसके रडार पर है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया और फिर दो घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
ईडी की टीम ने उनको दसवां समन भेजा था और इसके बाद जॉइंट डायरेक्टर ने केजरीवाल से पूछताछ की थी। इसके साथ बीते 50 दिनों में तीन बड़े चेहरे जेल में जा पहुंचे हैं। इसमें दो सीएम अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन और एक सीएम की बेटी (के. कविता) को गिरफ्तार किया है। ईडी ने तीनों पर शिकंजा कस दिया है। केजरीवाल और कविता को ईडी ने शराब घोटाले में तो हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया गया है।
ईडी के एक्शन के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है। इसको लेकर रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है।
वहीं स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे। इतना ही नहीं केजरीवाल पर ईडी लगातार शिकंजा कस रही है और उनका फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है।
इससे पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी चली गई और ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया और वहीं ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में ही 15 मार्च को तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया था। इसके बाद केजरीवाल का विकेट गिरा है और उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है।