जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है। अभी हाल में ही एनडीए ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए बताया था कि किसको कितनी सीटें दी गई है। एनडीए के अनुसार बिहार में जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें मिली हैं. वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी को एक-एक सीट दी गई है।
वहीं चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को लेकर बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है और उनको एक भी सीट नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पशुपति पारस भी गाजीपुर की सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे जबकि चिराग पासवान भी इसी सीट से चाहते थे, इस वजह से पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी गई। अब सीट बंटवारे के दो दिन बाद चिराग पासवान ने बड़ा घोषणा किया है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान अपने पिता की परंपरागत हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ने का ऐलान बुधवार को कर दिया है।
अब ये देखना होगा कि क्या उनके चाचा भी किसी पार्टी के समर्थन से वहां लड़ते या नहीं।चिराग पासवान के पिता दिवंगत रामविलास पासवान हाजीपुर सीट से 9 बार सांसद रहे. 1977 के चुनाव में रामविलास पासवान ने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। अब उनकी विरासत को उनके बेटे संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है।