जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक के बेंगलुरु में हनुमान चालीसा और अजान को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रविवार को अजान के दौरान म्यूजिक बजाने पर दुकानदार की पिटाई कर दी गई, जिसके विरोध में मंगलवार (19 मार्च) को प्रोटेस्ट किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए. जहां से कर्नाटक पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया. तेजस्वी सूर्या ने प्रदर्शनकारियों से वापस जाने का आग्रह किया, उन्होंने कहा “सब चले जाओ.” न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार (17 मार्च) को बेंगलुरु के सिद्दन्ना लेआउट के पास अजान के समय एक दुकानदार ने तेज आवाज में संगीत बजा दिया. जिसको लेकर एक ग्रुप और दुकानदार के बीच झड़प हो गई और इस दुकानदार की पिटाई कर दी. इसी मामले को लेकर विरोध शुरू हो गया.