जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब 20 मार्च यानी बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में चुनाव होना है, पहले चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके लिए कल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है. इनमें से कई ऐसी सीटें हैं जिन प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है.
19 अप्रैल को होगा मतदान
पहले चरण में यूपी की जिन 8 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल हैं. इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी. जबकि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा.
4 जून को आएंगे परिणाम
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर है. कुल 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल, 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठवें चरण और 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा. नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा.