जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय टीम को इस साल टी-20 विश्व कप खेलना है। इस वजह से आईपीएल का मौजूदा सीजन कई खिलाडिय़ों के लिए विश्व कप की तैयारी जैसा होगा।
आईपीएल का क्रेज लगातार देखने को मिल रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आईपीएल के दो मैचों का आयोजन फिलहाल हो रहा है।
लखनऊ की टीम यहां पर इकाना स्टेडियम पर पसीना बहा रही है लेकिन अभी तक टीम के कप्तान केएल राहुल टीम से नहीं जुड़े लेकिन अब उनको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में केएल राहुल को चोट लग गई थी और वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने फिट होने के लिए एनडीए में ट्रेनिंग की है और अब वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और जल्द आईपीएल में खेलते हुए नजर आयेंगे।
राहुल भले ही पूरी तरह फिट घोषित हो गए हैं, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें खास सलाह दी है और वो है फिलहाल कुछ दिन विकेटकीपिंग न करने को बोला है।
बीसीसीआई के एख सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, एनडीए ने राहुल को हरी झंडी दे दी है और वह गुरुवार को लखनऊ टीम के साथ जुड़ेंगे। अब उनके विकेटकीपिंग नहीं करने से कई और खिलाड़ी है जो इस जिम्मेदारी को उठा सकते हैं। दरअसल सीबीआई टी-20 विश्व कप को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है ताकि कोई खिलाड़ी चोटिल न हो जाये। बता दें कि इस वक्त मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम से बाहर है।
इस वजह से बीसीसीआई खिलाडिय़ों पर अपनी पैनी नजर रखा हूं और टी-20 मे मजबूत टीम भेजने के लिए वो तैयार है। इसके चलते वो समय-समय पर खिलाडिय़ों को सलाह भी देता हुआ नजर आ रहा है।