जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। चुनाव आयोग ने लोकसभा 20चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। सात चरणों में चुनाव होंगे। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इस बार 96.8 करोड़ वोटर्स वोट डालने जा रहे हैं।
यानी कि करीब 97 करोड़ लोग लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में करीब 1.8 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार किसी वोट डालेंगे। सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं। बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन। उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई।
इसके बाद सरकारें नई घोषणाएं नहीं कर सकेंगी। हालांकि पहले से जारी विकास कार्यों को पूरा किया जा सकेगा। आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों को कई तरह के प्रतिबंधों का पालन करना पड़ेगा। 2019 में लोकसभा के नतीजें: साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थी। वहीं, कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां की 80 में से 64 सीटों पर एनडीए ने जीती हासिल की थी।
ये भी पढ़ें-यूपी में सात चरण में होगा मतदान, जानिए किस सीट पर कब होगी वोटिंग
बीजेपी ने 62, अपना दल एस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, बीएसपी 10, समाजवादी पार्टी 5 और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। महाराष्ट्र की 48 में से 41 सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने 23 और अविभाजित शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। अविभाजित एनसीपी को चार, कांग्रेस को एक, एआईएमआईएम को एक सीट पर जीत मिली थी। एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी।