जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है।
अभी तक ईडी के सामने केजरीवाल पेश होने से बचते रहे हैं लेकिन कोर्ट के दखल के बाद उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि ईडी की शिकायत पर अब कोर्ट ने भी रोक लगाने से मना कर दिया है।
ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल को आज (16 मार्च) को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट में पेश होना होगा। हालांकि सीबीआई के सामने केजरीवाल एक बार पेश हो चुके हैं लेकिन ईडी के सामने पेश होने से बचते रहे हैं। इतना ही नहीं ईडी ने अब तक आठ बार समन भेजा है लेकिन किसी भी समन का जवाब देने और पेश होने से बचते रहे हैं। हर बार सीएम केजरीवाल ने इस समन को नजरअंदाज किया है लेकिन अब ईडी ने कोर्ट का सहारा लिया था और राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत फाइल करवाई थी और हवाला दिया था कि केजरीवाल एक जन प्रतिनिधि हैं और ईडी पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं।
इसके बाद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट की सुनवाई में शामिल होते हुए बजट सत्र का हवाला देते हुए राहत की मांग की थी लेकिन अब 16 मार्च को कोर्ट ने उनको पेश होने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्हें फिजिकल तौर पर 16 मार्च को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया था।
हालांकि केजरीवाल ने एक बार फिर कोर्ट में पेश होने से बचने की कोशिश की थी लेकिन उनको राहत नहीं मिली और शुक्रवार को सेशन कोर्ट से भी कोई राहत केजरीवाल को नहीं मिली थी। अब सबकी नजरे केजरीवाल के ऊपर है और ये देखना होगा कि केजरीवाल कोर्ट के सामने पेश होते है या नहीं।