लखनऊ. मैन ऑफ द मैच सौरभ जायसवाल (35 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शाकुंभरी क्लब के खिलाफ 8 रन की जीत से पूरे अंक हासिल किए।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में 188 रन बनाए। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 19 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी।
इस नाजुक हालात में द्रव्य कुशवाहा ने 61 गेंदों पर 9 चौके से 44 रन बनाए। वहीं सत्य प्रकाश ने 68 गेंदों पर 4 चौके से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी ओर सौरभ जायसवाल ने 35 गेंदों पर 6 चौके से 35 रन व अर्पित कुमार सिंह ने 16 रन का योगदान किया।
शाकुंभरी क्लब से दीपक गुप्ता ने 7 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जवाब में शाकुंभरी क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 180 रन ही बना सका और जीत से आठ रन दूर रह गया।
देवेंद्र पाल (80 रन, 59 गेंद, 11 चौके, एक छक्का) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा वहीं अखिलेश यादव (49 रन, 62 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने उम्दा पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन से आकाश गुप्ता, सौरभ जायसवाल व सम्यक त्रिवेदी को 2-2 विकेट मिले।