लखनऊ। लखनऊ मंडल ने उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी के तत्वावधान में आयोजित यूपी ओपन स्टेट पुरुष आमंत्रण हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में अयोध्या को 36-29 गोल से हराकर जीत लिया।
मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में लखनऊ की जीत में अमन ने सबसे ज्यादा 11 गोल दागे। वहीं मोहित व कृश ने 6-6, सुलेख ने 5 एवं निहाल व अविनाश ने 4-4 गोल करने में सफलता हासिल की। अयोध्या से सुमित ने सबसे ज्यादा 9 गोल जबकि अंकित ने 5 एवं शुभम चौहान, आसिफ खान व मो. कामरान ने 4-4 गोल किए।
विजेता लखनऊ व उपविजेता अयोध्या टीम में शामिल खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डॉ.आनंदेश्वर पाण्डेय ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके साथ ही लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अनुराग मिश्र अन्नू व सचिव डा.सुमंत कुमार पाण्डेय सहित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तैनात हैंडबॉल कोच मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय कोच) ने लखनऊ टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।