जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के अमेठी में अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापा मारा है। ईडी ने गायत्री प्रजापति की कथित महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी दबिश दी है। दोनों के घरों पर ईडी की टीम सुबह में ही पहुंच गई। इसके बाद छापेमारी की प्रक्रिया को शुरू किया गया।
ईडी की छापेमारी को लेकर दोनों ही स्थानों पर स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा को चाक- चौबंद कर दिया है। घर के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ईडी के कई अधिकारी अभी गायत्री प्रजापति के घर के अंदर मौजूद हैं। बता दे कि ईडी छापेमारी के दौरान कागजातों और अन्य मामलों को लेकर पूछताछ कर रही हैं। घर में गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति के मौजूद होने की जानकारी सामने आई है।
खनन घोटाले के आरोपी गायत्री
गायत्री प्रजापति हमीरपुर अवैध खनन मामले में आरोपी हैं। अवैध खनन घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। पिछले दिनों सीबीआई की ओर से पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए तलब किया था। हालांकि, अखिलेश यादव इस पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। अब गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ईडी की टीम के छापे से हड़कंप मच गया है।
दो स्थानों पर चल रही है छापेमारी
अमेठी में ईडी की टीम का छापा दो स्थानों पर चल रहा है। अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में छापेमारी हो रही है। गायत्री के कथित महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी ईडी की छापेमारी के बाद कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। सपा सरकार में कैबनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है।
तीन घंटे से जारी है रेड
पूर्व मंत्री के घर पर उनकी पत्नी मौजूदा विधायक महाराजजी प्रजापति और छोटा बेटा अनुराग के अलावा घर के सभी सदस्य मौजूद हैं। फिलहाल ईडी की टीम पिछले करीब 3 घंटे से छापेमारी कर रही है। छापेमारी को लेकर ईडी की टीम का कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि अवैध खनन मामले में कार्रवाई चल रही है।