लखनऊ । मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक तिवारी (95) रन की तूफानी पारी की बदौलत अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में ट्रंप स्टारलेट्स क्लब को आठ विकेट से पराजित किया।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में ट्रंप स्टारलेट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन का स्कोर बनाया। टीम ने 27 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। इस बीच मोहम्मद इरशाद ने 67 गेंदों पर 15 चौके से सर्वाधिक 81 रन की पारी खेली।
उनका साथ देते हुए अमन वर्मा ने 38, तनुराज सिंह ने 30 एवं मनीष बंसल ने 15 रन का योगदान किया। अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब से कृष्ण कुमार सिंह ने 33 व राघवेंद्र यादव ने 15 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किए।
हर्षित शुक्ला को एक विकेट मिला। जवाब में अन्नपूर्णा क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज आकाश शर्मा (17) के आउट होने के बाद उनके जोड़ीदार अभिषेक तिवारी ने नाबाद 95 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।
अभिषेक ने 81 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके व एक छक्का भी जड़ा। उनका साथ देते हुए सुनील कुमार ने 31 गेंदों पर 4 चौके व 3 छक्के से 46 रन और कृष्ण कुमार सिंह ने 29 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से नाबाद 40 रन बनाए। ट्रंप स्टारलेट्स से राहुल भारती को एक विकेट मिला।