जुबिली न्यूज डेस्क
ऑस्कर 2024 कई वजहों से काफी चर्चा में है, और एक बड़ी वजह है जॉन सीना का बिना कपड़ों के ऑस्कर स्टेज पर पहुंचना। हुआ कुछ यूं कि ऑस्कर होस्ट जिमी किमेल ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटगरी में अवॉर्ड अनाउंस किया। अवॉर्ड देने के लिए जॉन सीना को स्टेज पर बुलाया गया। जॉन सीना पहले तो स्टेज से झांके और फिर बिना कपड़ों के ही स्टेज पर पहुंच गए, अपना प्राइवेट पार्ट वो विनर के नाम के लिफाफे से छिपाकर पहुंचे।
स्टेज पर पहुंचकर जॉन सीना ने कहा : ”कॉस्ट्यूम्स बहुत जरूरी हैं, शायद सबसे ज्यादा जरूरी।” बाद में खुद को एक पर्दे में लपेटकर जॉन सीना बेस्ट कॉस्ट्यूम के विजेता की घोषणा करते हैं। यॉर्गिस लैंथिमॉस की फिल्म ‘पूअर थिंग्स’ को बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड मिला।
क्यों बिना कपड़ों के पहुंचे थे जॉन सीना?
जॉन सीना 50 साल पहले ऑस्कर में हुए एक इंसीडेंट को ट्रिब्यूट देने के लिए ऐसा कर रहे थे, दरअसल साल 1974 में एक मजेदार घटना हुई थी। होस्ट David Niven ब्रिटिश अमेरिकन एक्ट्रेस Elizabeth Taylor के बारे में बात कर रहे थे, तभी उनके पीछे से बिना कपड़े पहने एक शख्स भागते हुए निकला। अब उस शख्स को याद करते हुए जॉन सीना ने भी वही कृत्य दोहराया।
हालांकि जॉन सीना न्यूड नहीं थे, उन्होंने पीछे स्किन कलर की शीट से खुद को ढका था, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के अवॉर्ड के अलावा ‘पूअर थिंग्स’ को तीन और कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स मिले। फिल्म को बेस्ट हेयर एंड मेक अप स्टाइलिंग, प्रोडक्शन डिज़ाइन मिला साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एमा स्टोन को इसी फिल्म के लिए ऑस्कर मिला।
‘ओपनहाइमर’ ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड
सबसे ज़्यादा अवॉर्ड्स क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपनहाइमर’ ने जीते। इस फिल्म के लिए किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर, क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। फिल्म ‘द जोन ऑफ इंट्रेस्ट’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला।