जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल अंतिम समय में एमएलसी के प्रत्याशी बदल दिए गए। बताया जा रहा है कि पहले सपा ने दो लोगों विधान परिषद भेजा जाएगे और ये दो लोग आजमगढ़ से होंगे लेकिन अब फैसले में थोड़ा बदलाव किया गया है और विधायकों की संख्या के मुताबिक समाजवादी पार्टी तीन एमएलसी बना सकती है।
ऐसे में अखिलेश यादव ने पीडीए के तहत बड़ा फैसला लिया है और ओबीसी समाज से दो और मुस्लिम कोटे से एक नेता को एमएलसी बनाने का विचार किया है। इसको लेकर सीनियर नेताओं से मिलकर बात की है।
जानकारी मिल रही है कि बलराम यादव को एमएलसी बनाने की तैयारी थी लेकिन अंतिम समय में अखिलेश यादव ने इसमें बदलाव किया है।
रविवार को दिन भर समाजवादी पार्टी में बैठकें हुई और इस पर बात वार्ता की गई। अखिलेश के अनुसार आजमगढ़ से दो नेताओं को विधान परिषद भेजना सही नहीं होगा। बलराम यादव के बदले अब आलोक शाक्य को एमएलसी का टिकट देने पर आम सहमति बनी है।गुड्डू जमाली हाल में ही बीएसपी छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. अखिलेश यादव उन्हें भी एमएलसी बना रहे हैं। वे पहले भी समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं ।