Sunday - 3 November 2024 - 1:07 PM

दूसरे दिन ही भारत को मिलने लगी जीत की सुगंध

धर्मशाला। कप्तान रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रनों की पारी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन आठ विकेट पर 473 बनाकर 255 रनों की बढ़त हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Rohit Sharma and Shubman Gill made centuries• Mar 08, 2024•BCCI

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक के बाद सरफराज खान तथा देवदत्त पडक्किल ने अर्धशतक लगाकर भारत को बड़ी बढ़त दिलाने में कामयाब रही।

कप्तान रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रन बनाकर पावेलियन लौटे। सरफराज नाबाद 56 रन और देवदत्त 65 रन, रवींद्र जाडेजा 15 रन, ध्रुव जुरेल 15 रन रन बनाकर आउट हुये। सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा है और आर अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

  • एक टेस्ट पारी में 50 प्लस स्कोर (टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज)
  • बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1998
  • बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999
  • बनाम श्रीलंका, मुंबई (ब्रेबोर्न), 2009
  • बनाम इंग्लैंड, धर्मशाला, 2024
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (ओपनर)
  • 49- डेविड वॉर्नर
  • 45- सचिन तेंदुलकर
  • 43- रोहित शर्मा
  • 42- क्रिस गेल
  • 41- सनथ जयसूर्या
  • 40- मैथ्यू हेडन
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (भारतीय बल्लेबाज)
  • 100- सचिन तेंदुलकर
  • 80- विराट कोहली
  • 48- राहुल द्रविड़
  • 48- रोहित शर्मा
  • 38- वीरेंद्र सहवाग
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com