जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी की पहली लिस्ट आ चुकी है जबकि सपा ने भी यूपी में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
इस बीच कांग्रेस ने आखिरकार अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस पहली लिस्ट में 24 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। वहीं अगर इस लिस्ट पर नजर दौड़ायाी जाये तो 15 जनरल कैटेगरी से संबंध रखने वाले को टिकट दिया गया है जबकि जबकि 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जो एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते हैं।
कांग्रेस ने पहली सूची में सात में ऐसे लोग है जो 71 से 76 साल के बीच है जबकि12 उम्मीदवारों की उम्र 61-70 साल के बीच है और 8 उम्मीदवारों की उम्र 50-60 साल के बीच है। वहीं, 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है. ऐसे में कांग्रेस ने युवा नेताओं पर काफी भरोसा जताया है।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, मेघालय, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की अध्यक्षता में सीईसी गुरुवार को अहम बैठक हुई थी और इस दौरान कई राज्यों पर लंबी चर्चा की गई। इस दौरान दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और लक्षद्वीप को लेकर पार्टी ने स्थानीय नेताओं से बातचीत कर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
वहीं शुक्रवार को ही कांग्रेस ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 60 से अधिक लोकसभा सीटों में से 39 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे बड़े नाम शामिल है।
कर्नाटक के पूर्व सीएम बंगारप्पा की बेटी और कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार की पत्नी व प्राथमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा की बहन गीता शिवराजकुमार को भी टिकट दिया गया है।