लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई। चुनाव आयोग किसी भी दिन चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकती है। बीजेपी ने यूपी में 51 उम्मीदवारों को उतारा है और माना जा रहा है कि एक से दो दिन और लोगों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई ऐसे नाम देखने को मिल सकते है जो हैरान कर सकते हैं। जानकारी मिल रही है कि बीजेपी मैनपुरी में भी अपना प्रत्याशी उताने को तैयार है।
सपा के गढ़ मैनपुरी सीट पर बीजेपी की तरफ कौन चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर कहा जा रहा है कि योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को टिकट दे सकती है।
बीजेपी हारी हुई सीटों पर फिर से जीत हासिल किया जाये, इसको लेकर रणनीति बना रही है। इसी के तहत सपा के खिलाफ योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को उतारा जायेगा।
बता दें कि बीजेपी नेता जयवीर सिंह मूल रूप से मैनपुरी के ही रहने वाले हैं। इस वजह से बीजेपी को उनपर भरोसा है और योगी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई दिग्गजों का टिकट भी काट सकती है।