जुबिली न्यूज डेस्क
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को लोक भवन में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कुल 30 प्रस्ताव पेश किए गए थे, जिसमें 29 प्रस्ताव पास हुए हैं। इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है। सबसे अहम तो यह रहा कि योगी सरकार ने अब 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनाने का फैसला लिया है।
बीते दिनों यूपी में हुए बारिश और ओले गिरने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ, जिसके बाद अब उनके लिए रहत भरी खबर है। दरअसल, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओले से प्रभावित 9 जिलों के लिए 23 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि को मुआवजे के वितरण के लिए एडवांस के रूप में स्वीकृत किया गया है। ये 9 जिले बांदा, बस्ती, चित्रकूट,जालौन,झांसी, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर, शामली शामिल हैं.
6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनेगा
हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ को मिलाकर बनेगा राज्य राजधानी क्षेत्र, इन जिलों का तेजी से विकास होगा…
किसनों को मिलेगा मुफ्त में बिजली
यूपी कैबिनेट की बैठक में खेत की सिंचाई करने के लिए किसानों को मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को पास किया गया है। आपको बता दें कि भाजपा ने किसानों से यह वादा 2022 के संकल्प पत्र किया था, जिसे अब पूरा करने का काम किया है।