जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ गोल्फ क्लब के हरे-भरे मैदान में लखनऊ गोल्फ लीग के पांचवे दिन हुए मुकाबलों में कई ऐसे मौके आए, जब गोल्फ लवर अपनी सीट से खड़े होने पर मजबूर हो गए।
चटका धूंप में पहली भिड़ंत मुल्लिगेटर्स और क्रॉफ्टी पाम्स के बीच हुई। इस रोमांचक मुकाबले में, क्रॉफ्टी पाम्स ने 3-2 के स्कोर के साथ मुकाबला अपने पक्ष में किया। क्रॉफ्ट पाम्स से आरएस नन्दा, ऋषि खन्ना, अतुल कातयाल, सीए पवन कुमार अग्रवाल ने अपने-अपने गेम जीते। मुलिगेटर्स टीम से दीपक कुमार, आशीष सिंह, इंद्रपाल सिंह और अचल भसीन ने अपने-अपने मैच जीते।
वेलनेस वॉरियर्स-टीम हेल्थ सिटी ने आज लीग में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ग्रुप बी में टॉप पोजीशन हासिल कर ली। वेलनेस ने अमेजिंग ऑरिजिंस को करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया। कई मुकाबले नेक-टू नेक फाइट गेम ने मुकाबले का रोमांच और बढ़ा दिया।
वेलनेस वॉरियर्स से संतोष कुमार चौरसिया, ध्रुव सेठ, जीतेंद्र कुमार गौतम अहलूवालिया और नीरज गुप्ता ने और अमेजिंग ऑरिजिंस से उमा नाथ सिंह, अंकित खंडेलवाल, समरवीर सिंह बिस्ट ने अपने-अपने मैच जीते।
वेलनेस टीम के मालिक और गोल्फर डॉ. संदीप कपूर ने जीत के बात कहा, पहली दफा जब हेल्थसिटी वेलनेस वॉरियर्स ने लगातार तीन मुकाबले जीते हैं। पहले मैच में दबंग डेयरडेविल्स को 4-1 से हराया, दूसरे मैच में स्पीड चार्जर्स को हराया और अब आज अमेजिंग ओरिजिन्स पर जीत हासिल की। अब शनिवार को एसएएस हुंडई के साथ चुनौती लेने की तैयारी कर रहे हैं। वेलनेस टीम एसएएस हुंडई से जीत जाती है तो, सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी।
दिन के आखिरी मुकाबले में ट्रू फ्रेंड्स बेसकैंप और बीबीडी रेंजर्स के बीच सबसे कांटे का हुआ। मुकाबला बराबरी पर छूटा। ट्रू फ्रेंड्स बेसकैंप चैंपियंस से विक्रम सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल सिद्धार्थ वर्मा व एम. भंडारी और बीबीडी रेंजर्स से आनंद कुमार शुक्ला, रणधीर सिंह, अविराज कृष्ण रस्तोगी और डॉ. सृष्टि ने अपने-अपने गेम जीते।