जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें जीतना का लक्ष्य एनडीए रख रही है। दूसरी तरफ बीजेपी के रास्ते में कांग्रेस और सपा का मजबूत गठबंधन है लेकिन इसके बावजूद बीजेपी लोकसभा की 80 सीटों पर जीतने का दावा कर रही है।
दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने सीट शेयरिंग को लेकर अपनी तस्वीर साफ कर दी है जबकि बीजेपी ने छोटे-छोटे दलों के सहारे लोकसभा में जीत का परचम लहराने को लेकर ठोस रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बीजेपी जल्द अपने 100 उम्मीदवारों की सूची भी आज जारी कर सकती है।
बीजेपी ने एनडीए के सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला पूरी तरह से तैयार है। बीजेपी 2014 और 2019 की तुलना में इस बार यूपी में इस बार शायद कम सीट चुनाव लड़े और ज्यादा सीटों पर वो अपने सहयोगियों को दे। इसको लेकर छोटे दलों के साथ मिलकर सीट शेयरिंग पर बात कर सबकुछ फाइनल कर लिया।
जानकारी मिल रही है बीजेपी 74 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और छह सीटें अपने सहयोगियों को देने का मन बना लिया है। बीजेपी 2014 और 2019 में यूपी की 78 सीटों पर लड़ी थी और दो सीटें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) को दिया था।