जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी कड़ी में पार्टी का मुख्य फोकस योगी कैबिनेट विस्तार भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में दो से तीन दिनों में योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।
कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को ‘रोम रोम में राम’ पुस्तक भेंट की।
यूपी के इस मंत्रिमंडल विस्तार में सहयोगी दलों के विधायकों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी को देखते को एनडीए के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) चीफ ओम प्रकाश राजभर ने राजधानी लखनऊ से बाहर के कार्यक्रम को फिलहाल कैंसिल कर दिया है।
RJD के दो नेता को मिल सकती है जगह
कहा जा रहा है कि योगी कैबिनेट विस्तार में ओपी राजभर और भाजपा नेता दारा सिंह चौहान समेत जयंत चौधरी की पार्टी के दो नेता को यूपी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके अलावा बीजेपी से भी एक से दो चेहरे इस मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें-आज से बढ़ गई एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत, जानें क्या है नया दाम
ओपी राजभर की नाराजगी आई सामने
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मंत्रिमंडल विस्तार छोटा है। जिसमें भाजपा से दारा सिंह चौहान के अलावा एक दो और चेहरे शामिल हो सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ओपी राजभर सपा प्रमुख पर आरोप लगाने के बाद एनडीए में शामिल हुए थे। उनको एनडीए में शामिल हुए करीब एक साल हो चुका है, लेकिन अभी तक उनको यूपी सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया। मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर कई बार उनकी नाराजगी भी देखने को मिली है।