जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गए है। जहां एक ओर विपक्षी गठबंधन लगातार सीट शेयरिंग को लेकर फैसला कर रहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है।
बीजेपी से जुड़े लोगों की माने तो बहुत जल्द बीजेपी अपने 100 उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है क्योंकि पिछले दो दिनों से इसे फाइनल करने के लिए बैठको का दौर जारी था और बीजेपी ने अपने 100 उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर लिए और जल्द इसको मीडिया में जारी किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक कल रात हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, इसके बाद सभी नामों पर विचार किया गया है और उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे और ये बैठक सुबह 3:30 तक चली थी। कहा जा रहा है कि बीजेपी के पहली लिस्ट में मोदी बनारस जबकि अमित शाह गांधीनगर से ताल ठोंकते हुए नजर आयेंगे।
वहीं राजनाथ सिंह का एक बार फिर लखनऊ से चुनाव लडऩा लगभग तय है। सौ में कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों का नाम होने की बात कही जा रही है।
देर रात सीईसी की बैठक में जिन राज्यों पर चर्चा हुई उनमें यूपी, एमपी, उत्तराखंड, गुजरात, असम, तेलंगाना, केरल जैसे राज्य शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में उन लोगों को टिकट दिया जायेगा जो केंद्रीय मंत्री भी और राज्यसभा के सांसद है। उनमें सबसे बड़ा नाम मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया जबकि भूपेंद्र यादव, निर्मला सीतारमण, धर्मेन्द्र प्रधान, सर्बानंद सोनोवाल, वी मुरलीधरन को लोकसभा का टिकट फाइनल होता हुआ दिख रहा है। वहीं महिलाओं की बीजेपी टिकट देने पर पूरा फोकस कर रही है।
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से टिकट देना पूरी तरह से फाइनल है। ऐसे में बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा को शायद ही टिकट मिले।