गोरखपुर. लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त 8वीं आल इण्डिया प्राईज मनी 20-20 लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 10 मार्च तक गोरखपुर में किया जा रहा है .
लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक डाक्टर हर्ष कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि लीग आधारित इस क्रिकेट प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसमें पुल ए के मैचेज दिनांक 3 मार्च से शुरू हो रहे हैं.
जिसमें उद्घाटन मुकाबला रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पूर्वोत्तर रेलवे और चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा. रेलवे क्रिकेट मैदान पर उसी दिन क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड और इंदौर (मध्यप्रदेश) के बीच पुल ए का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा.
पुल – ए में इंदौर (मध्यप्रदेश) पूर्वोत्तर रेलवे , चंडीगढ़ (पंजाब) क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड की टीम है.
पुल – बी में सीएजी (कैग) , इंडियन नेवी , नई दिल्ली, रायपुर (छत्तीसगढ़) की टीम हैं. पुल बी के मुकाबले 6 मार्च से खेलें जायेंगे.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडिय़ों की सूची भी आयोजन समिति को प्राप्त हो चूंकि है जिनमें आईपीएल,अंतराष्ट्रीय स्तर और रणजी खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमों के क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रदेश के सबसे बड़े पुरस्कार राशि वाले इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बीसीसीआई के अम्पायर अश्विनी मनध्यानी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय बीसीसीआई स्तर के अम्पायरों व स्कोरर की टीम गोरखपुर आ चुकी है जिनके दिशा निर्देश में ग्राउंड और पिच को तैयार किया जा रहा है.
इस वर्ष भी थर्ड अंपायर की व्यवस्था की गई है जो मैच के दौरान मैदान में कैमरों से नज़र रखेगी जिससे कि रन आउट, सहित अन्य निर्णय देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी साथ ही यूट्यूब पर भी सभी मैचों को प्रसारित कराने हेतु भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं .
प्रेस वार्ता के दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव, सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन , उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता , मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शफीक अहमद सिद्दीकी,सर्वेश श्रीवास्तव, अरविंद मिश्रा, डाक्टर इब्राहिम, पंकज मिश्रा, शिशिर श्रीवास्तव, मनोज, प्रेम सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.