लखनऊ। चंद्रभान गुप्त मेमोरियल अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि अमित सिंह चौहान की याद में आयोजित की जाती है आज इस प्रतियोगिता का उदघाटन मैच जेएनएमपीजी कॉलेज बनाम बीबीडी यूनिवर्सिटी के बीच चंद्र भानु गुप्त मैदान पर खेला गया।
बीबीडी यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151रन बनाए। सुयश सिंह 61, यशवर्धन सिंह 35, विवेक राय 22,क्रतूराज सिंह 3 विकेट, प्रवीन यादव 1विकेट चटकाए।
जेएनएमपीजी कॉलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवरों में 135 रनो पर ऑल आउट हो गई। नमन तिवारी ने 35 रन, क्रतुराज सिंह 17 रन उत्कर्ष सेठ 14 रन बनाए। राजदीप सिंह ने 3 विकेट,विवेक रॉय 3 विकेट शिव सिंह 2 विकेट लिए। बीबीडी यूनिवर्सिटी ने 16 रनो से मैच जीत लिया।
दूसरा मैच बीएसएनवी कॉलेज बनाम लखनऊ क्रिस्चन कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ क्रिस्चन कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 239 रन बनाए। संकेत कुमार 77,ऋषभ सिंह 66,रविंद्र परिहार 39 रन बनाए।
संजीव गिरी 2 विकेट अरविंद यादव 2 विकेट अनूप 2 विकेट चटकाए। बीएसएनवी कॉलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवरों में 70 रनो पर ढेर हो गई, अखंड प्रताप ने 20 रन बनाए जबकि अन्य कोई खिलाड़ी दहाई का आकड़ा पार नहीं कर पाया, विश्वास शर्मा ने 3 विकेट आर्यन राज 2विकेट अलोक कुमार 2 विकेट चटकाए, लखनऊ क्रिस्चन कॉलेज ने 169 रनो से मैच जीत लिया। आज के मुख्य अतिथि डॉक्टर राकेश पाठक HOD (physical educatio) नेशनल पीजी कॉलेज के द्वारा किया गया।