जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश इस वक्त राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा और बीजेपी आमने सामने हैं।
दरअसल यूपी की दस राज्यसभा सीट पर 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है लेकिन दोनों तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है।
सपा से जया बच्चन रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को आसानी से जीत मिल जाये लेकिन ये इतना आसान नहीं लग रहा है क्योंकि विधायकों के पाला बदलने का डर भी सता रहा है। जानकारी मिल रही है सपा के कई विधायकों ने पाला बदल लिया है और सपा को वोट करने के बजाये बीजेपी को वोट किया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो सपा के सात विधायकों ने अचानक से पाला बदल लिया है। उनके अचानक से बदलने से सपा का पूरा समीकरण बिगड़ गया है। दूसरी तरफ सपा के चीफ व्हिप यानी मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा दे दिया है।
इसके बाद अखिलेश यादव ने अपने तेवर काफी सख्त कर लिए है और साफ कर दिया है कि क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी विधायकों सपा से निकाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बगावत करने वाले सभी विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ये पार्टी से विदा हो जाएं, उनको नमस्कार।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि बगावत करने वाले विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा।अखिलेश यादव ने कहा उन्हें इस टूट का पहले से ही पता था वो इसलिए कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में ये लोग नहीं आए थे। एक दिन आए तो दूसरे दिन डिनर पार्टी में नहीं आए।
तभी समझ आ गया था। इसी के बाद चर्चाएं थीं कि किसी को मंत्री पद मिलेगा तो किसी को सिक्योरिटी मिलेगी। किसी को कुछ पैकेज की बात थी। उनके अलावा एक दो और विधायक बीजेपी के साथ जा सकते हैं।
कुल मिलाकर सपा के लिए काफी मुश्किल भरा राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है। हालांकि शुरू में लग रहा था कि सपा के तीनों उम्मीदवार आसानी से राज्यसभा पहुंच जायेगे लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है।