जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव करीब है। ऐसे में सियासी दलों ने कमर कस ली है। चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। जनता तक पहुंचने के लिए राजनीतिक दल कुछ भी करने को तैयार है।
अक्सर चुनाव में पैसा और शराब बांटने का आरोप लगता रहा है। ये कोई नया आरोप नहीं होता है लेकिन अब आंध्र प्रदेश में चुनाव से पहले पैसे, शराब या और कोई सामान नहीं बल्कि कंडोम बांटने का मामला सामना आया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर प्रदेश के प्रमुख दल अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न के साथ कंडोम के पैकेट वितरित कर रही हैं।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश में सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की ओर से कंडोम बांटे जा रहे हैं। उस कंडोम के पैकेट पर नजर दौड़ाये तो उसपर पार्टी का चुनाव चिह्न छपा हुआ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी कंडोम बांटे है। मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर सवाल उठा रही है।
वहीं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है।वाईएसआर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर टीडीपी पर आरोप लगाया है और सवाल किया है कि वह कितना और गिरेगी।। इसने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कहा कि क्या यह काम कंडोम वितरित करने के साथ ही बंद हो जाएगा या फिर वह आने वाले समय में जनता के बीच वायग्रा बांटने की शुरुआत भी कर देंगे? इसके जवाब में टीडीपी ने भी एक पोस्ट किया जिसमें वाईएसआर कांग्रेस के चुनाव चिह्न वाले कंडोम के पैकेट दिखाई दे रहे हैं।
कुल मिलाकर चुनाव जीतने के लिए अब राजनीतिक दल किसी भी हद तक जाने को तैयार है। पहले शराब और पैसा आम होता था लेकिन अब कंडोम बांटने की खबर से हर कोई हैरान है।