Sunday - 3 November 2024 - 10:31 PM

सत्यपाल मलिक के घर-दफ्तर पर CBI का छापा

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मालिक बीते कई दिनों से अपने सरकार विरोधी बयानों और इंटरव्यू में दिए गए बयानों को लेकर चर्चाओं में थे।

अब जानकारी मिल रही है कि सत्यपाल मलिक के घर-दफ्तर पर CBI का छापा पड़ा है और J&K में भी उनके 30 ठिकानों पर रेड हुई है। बताया जा रहे कि कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट केस को लेकर एक्शन लिया गया है।

जानकारी मिल रही है कि किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2019 में 2200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क का कॉन्ट्रैक्ट देने में कथित भ्रष्टाचार हुआ है, इसी को लेकर ये एक्शन लिया गया है।

सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य का गवर्नर रहते (तब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना था) परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। बता दें कि वह 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे

अब सत्यपाल मलिक इस पर रिएक्शन दिया है और उनके अकाउंट से लिखा गया- पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं. जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं. मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. में किसानों के साथ हूं- सत्यपाल मलिक (पूर्व गवर्नर) #SatyapalMalik

https://twitter.com/SatyapalmalikG/status/1760528793934983288?s=20
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com