जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन डोमेस्टिक क्रिकेट में इन दिनों अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी चल रही है। यहां पर उभरते हुए सितारे लगातार अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर रहे हैं।
इन दिनों अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर लोग युवराज सिंह को याद करने लगे है।
दरअसल आंध्र प्रदेश के एक बल्लेबाज वामशी कृष्णा अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी फैला दी है। 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट में टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक ही ओवर में लगातार छह छक्के जडक़र हर किसी को हैरान कर दिया है। छह छक्के लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद बीसीसीआई ने शेयर किया है। लोग इस वीडियो को देखकर युवराज सिंह को याद कर रहे हैं। बीसीसीआई के मुताबिक वायरल वीडियो अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश और रेलवे के बीच के एक मुकाबले का है।
जहां पर आंध्र प्रदेश टीम के सलामी बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने रेलवे के स्पिनर दमनदीप सिंह के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ डाले. वामशी ने सिर्फ 64 गेंदों पर 110 रन तूफानी पारी खेलकर हर किसी को हतप्रभ कर दिया है।
सलामी बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने ये कारनामा रेलवे के स्पिनर दमनदीप सिंह के खिलाफ किया है। उन्होंने एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया है।
उन्होंने 64 गेंदों पर 110 रन बनाकर आंध्र प्रदेश के स्कोर को 378 रन पर पहुंचा दिया।वामशी कृष्णा एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद रवि शास्त्री (1985), युवराज सिंह (2007) और ऋतुराज गायकवाड़ (2022) के क्लब में अपनी जगह बना ली है।
विशाखापत्तनम के वाईएस राजा रेड्डी एसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 378 रन का स्कोर बनाया। वहीं रेलवे के अंश यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 597 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 268 रन बनाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए। इतना ही नहीं रवि सिंह ने भी 311 गेंदों पर 17 चौके और 13 छक्कों की मदद से 258 रन बनाए. अंचित यादव ने 219 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के लगाकर 133 रन की शतकीय पारी खेली. रेलवे ने पहली पारी में 9 विकेट पर 865 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाकर विपक्षी टीम को मुश्किल में जरूर डाल दिया लेकिन मुकाबला बिना हार और जीत के ड्रॉ समाप्त हुआ।