लखनऊ । मैन ऑफ द मैच प्रत्यूष सोमवंशी (5 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मुकाबले में आईपीआरके क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से शिकस्त दी।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर आईपीआरके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 40 ओवर के मैच में टीम 26.3 ओवर में 69 रन पर ढेर हो गयी। इसमें बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी लचर रहा और 32 रन के स्कोर पर आधी टीम पवैलियन लौट गयी थी।
निचले क्रम पर मान सिंह यादव ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब से प्रत्यूष सोमवंशी ने 7 ओवर में 3 मेडन के साथ 12 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। ऋषि कनौजिया को 3 जबकि श्यामबाबू निषाद को 2 विकेट मिले।
जवाब में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। अभय सिंह ने 18 और प्रत्यूष सोमवंशी ने 19 रन बनाकर पारी की शुरुआत की। इसके बाद आलोक जायसवाल ने नाबाद 12 और अर्पित कुमार ने नाबाद 9 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। आईपीआरके क्रिकेट क्लब से धीरज मिश्रा को दो विकेट मिले।