Wednesday - 30 October 2024 - 10:13 AM

India vs England : भारत ने TEST क्रिकेट में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 से आगे

भारत ने दूसरी पारी 430-4 रन पर की घोषित, जायसवाल का दोहरा शतक, इंग्लैंड को 557 रनों का टारगेट

भारत ने राजकोट टेस्ट मैच को चौथे दिन ही इंग्लैंड को असानी से पराजित कर दिया है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 557 रन पहाड़ लक्ष्य रखा था लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 122 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह से टीम इंडिया को 434 रन से जीत मिली।

भारत के टेस्ट इतिहास में ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने जमकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की खबर ली। दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5, कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. जबकि अश्विन और बुमराह को भी 1-1 विकेट मिला है। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई है।

भारतीय टीम ने जीता राजकोट टेस्ट मैच (PTI)

भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत

  • 434 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024
  • 372 बनाम न्यूजीलैंड मुंबई 2021
  • 337 बनाम दक्षिण अफ्रीका दिल्ली 2015
  • 321 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2016
  • 320 बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2008

मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने लंच तक चार विकेट पर 314 रन बनाकर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है क्योंकि टीम की कुल बढ़त 440 रनों की हो चुकी है।

मैच के चौथे दिन टीम इंडिया को दो झटके लगे थे। गिल 91 रन बनाकर पावेलियन लौटे जबकि कुलदीप यादव ने 27 रन का योगदान दिया है। वहीं जायसवाल 149 और सरफराज खान 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

Yashasvi Jaiswal goes all David Warner after bringing up his double-century•Feb 03, 2024•BCCI

गौरतलब हो कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाये थे जबकि इससे पहले भारतीय टीम ने 445 रन बनाए थे और 126 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। अब देखना होगा कि चौथी पारी में इंग्लैंड को कितना टारगेट टीम इंडिया देती है।

  • रोहित शर्मा 19
  • रजत पाटीदार 0
  • शुभमन गिल 91
  • कुलदीप यादव 27

चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने मिलकर लगभग एक घंटे तक अंग्रेज गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं दिया। हालांकि इस दौरान कुलदीप यादव के साथ हुई गलतफहमी के चलते वो रनआउट हो गए. गिल ने 151 गेंदों पर 91 रन बनाए। इस दौरान 9 चौके और दो छक्के जड़े। इसके बाद रिटायर्ड हर्ट हो चुके यशस्वी जायसवाल फिर मैदान पर लौटे और फिर तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया और सरफराज खान ने उनका अच्छा साथ दिया और दोनों मिलकर भारत को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com