जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में सरकार बदल गई है और नीतीश कुमार ने अचानक से पाला बदल लिया और एनडीए में शामिल होकर नई सरकार बना ली है लेकिन इसके बावजूद तेजस्वी यादव का ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
उन्होंने फ्लोर टेस्ट जिस अंदाज में नीतीश कुमार पर हमला बोला है, उसे देखकर हर उनकी तारीफ करने पर मजबूर हुआ है। इतना ही नहीं खुद नीतीश कुमार भी सीधे तौर पर तेजस्वी यादव या फिर लालू यादव पर निशाना साधने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरी तरफ बिहार में सत्ता बदल जाने के बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहली बार एक साथ नजर आये हैं। न्याय यात्रा के बीच लाल जिप्सी पर जब लालू के लाल तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी सवार हुए और इस दौरान सडक़ों पर भारी भिड़ देखने को मिली।
लोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का समर्थन करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दोनों की जोड़ी कमाल की दिख रही थी और लोगों के ज्यादा पहुंचने से नीतीश कुमार और बीजेपी के होश उड़ाने के लिए काफी है।
वहीं इस मौके पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने शुक्रवार (16 फरवरी) को बिहार के सासाराम में किसान पंचायत को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सब कुछ कारोबारी गौतम अडानी को दिया जा रहा है, लेकिन किसानों और युवाओं की कोई बात नहीं हो रही है। सिर्फ और सिर्फ अडानी की बात हो रही है. वह ऐसे समय पर किसान पंचायत को संबोधित कर रहे हैं, जब किसानों का प्रदर्शन चल रहा है।
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल के मुताबिक, एक तरफ किसान को सही रेट नहीं मिलता है, दूसरी तरफ किसान की जमीन खरीदी जा रही है. हम देश के विकास के खिलाफ हम नहीं है। हम यह सवाल उठा रहे हैं कि विकास किस प्रकार का हो रहा है और किसके लिए हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जिसे विकास कह रही है- वह किसान विरोधी और मजदूर विरोधी है. विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही हैं। यह विकास नहीं है, चोरी है।