उत्तर प्रदेश की शुभी रंजन सेमीफाइनल में, शीर्ष वरीय अनाया को हराकर किया उलटफेर
उत्तर प्रदेश की अदित्रि, सिद्धि व सौंदर्या बालिका व तेजस व कृष्णा बालक सेमीफाइनल में
लखनऊ। एसआरजीआई अंडर-12 बालक व बालिका ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की शुभी रंजन ने शीर्ष वरीय मध्य प्रदेश की अनाया राठी को रोमांचक मुकाबले में 7-5, 6-4 से हराते हुए उलटफेर के साथ बालिका एकल सेमीफाइनल में पहुंची।अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित कमलेश शुक्ला टेनिस अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में बालिका क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की अदित्रि सिंह, सिद्धि सिंह व सौंदर्या जायसवाल भी जीते। बालक एकल क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के तेजस सिंह व कृष्णा सिंह सेमीफाइनल में पहुंचे।
बालिका एकल क्वार्टर फाइनल में सिद्धि सिंह ने उत्तर प्रदेश की ही आशी किरन को 6-2, 6-0 से और सौंदर्या जायसवाल ने महाराष्ट्र की अनाया पटेल को 6-0, 6-0 से हराया। उत्तर प्रदेश की अदित्रि सिंह ने उत्तर प्रदेश की ही लावण्या सिंह के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीता। दूसरे सेट में लावण्या ने अस्वस्थता के चलते मैच छोड़ दिया जिससे अदित्रि भी सेमीफाइनल में पहंच गयी।
बालक एकल क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के तेजस सिंह ने उत्तर प्रदेश के ही अणर्व श्रीवास्तव को 6-1, 6-2 से और उत्तर प्रदेश के कृष्णा सिंह ने उत्तर प्रदेश के ही आयुष्मान पाठक को 6-4, 6-4 से हराया। पश्चिम बंगाल के कबीर पारेख ने उत्तर प्रदेश के पविथ सिंह को 6-1,6-1 से और दिल्ली के रेयांश भल्ला ने उत्तर प्रदेश के कबीर शर्मा को 6-0, 6-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालक युगल क्वार्टर फाइनल में अणर्व गर्ग व आदित्य यादव ने अर्णव श्रीवास्तव व अथर्व श्रीवास्तव को 6-4, 6-4 से, आरव शुक्ला व अथर्व गोयल ने मानस त्रिपाठी व एशान कुंडू को 6-4, 6-1 से, प्रणव शर्मा व कृष्णा सिंह ने के. विहान रेड्डी व तेजस सिंह को 6-2, 6-2 से एवं सात्विक सिंह और कबीर पारेख ने रेयांश भल्ला और निकुंज अरोड़ा को 6-3, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।