जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। स्वस्तिक चिकारा ने (146), कृतज्ञा सिंह(109) और आराध्य यादव के नाबाद 68 रन की पारी के बाद गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के सहारे उत्तर प्रदेश की टीम ने सीके नायडु क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश को 188 रन के बड़े अंतर से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए।
इस मुकाबले में यूपी की टीम ने पहली पारी में 235 रन का स्कोर बनाया। इस स्कोर में प्रशांतवीर ने 64 रन की अहम पारी खेली। इसके बाद हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहली पारी में सिर्फ 175 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। उत्तर प्रदेश की के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश को बढ़त बनाने से रोक दिया। यूपी की तरफ विजय कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये जबकि रोहित ने तीन विकेटल ेकर हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इस तरह से यूपी को 60 रन की अहम बढ़त मिल गई।
दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और स्कोर बोर्ड पर चार विकेट पर 375 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इस दौरान स्वस्तिक चिकारा ने 146 रन, कृतज्ञा सिंह ने 109 रन तथा आराध्य यादव ने नाबाद 68 रन बनाये। दूसरी पारी में हिमाचल प्रदेश की टीम 247 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और हिमाचल प्रदेश को 188 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की ओर से रोहित द्विवेदी ने इस पारी में 4 विकेट तथा कृतज्ञा सिंह ने 3 विकेट लिए। चटकाये।