जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट में अक्सर आईपीएल की चर्चा होती है। इतना ही नहीं आईपीएल के सहारे न जाने कितने स्टार खिलाड़ी निकले हैं, इसकी गिनती नहीं की जा सकती है।
आईपीएल के सहारे कई क्रिकेटर टीम इंडिया का हिस्सा भी बनते रहे हैं लेकिन अब बीसीसीआई ने एक ऐसा फरमान जारी कर दिया है, जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेटरों में खलबली मचना तय माना जा रहा है।
बीसीसीआई के नये फरमान से खिलाडिय़ों के होश उड़ गए। अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा क्या बीसीसीआई ने फरमान जारी किया जिससे भारतीय खिलाडिय़ों की मुश्किलें बढ़ गई।
दरअसल आईपीएल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है। आईपीएल से खिलाडिय़ों को खूब शोहरत मिलती है और पैसों की बारिश भी होती है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया का हिस्सा बना जा सकता है।
इस वजह से खिलाड़ी आईपीएल में ज्यादा खेलने के लिए तैयार रहते थे घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य की टीम की तरफ से नहीं खेलते हैं लेकिन अब बीसीसीआई काफी सख्त हो गया क्योंकि अब टीम इंडिया में चयन के लिए रणजी ट्रॉफी खेेलना बेहत जरूरी हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा कि राज्य इकाइयों का मानना है कि बीसीसीआई को इस संबंध में कुछ कड़े नियम बनाने चाहिए ताकि युवा खिलाड़ी केवल आईपीएल में खेलने को अपनी आदत नहीं बना सकें। वह रणजी ट्रॉफी में खेलें। यह भी पता चला है कि भारतीय टीम प्रबंधन ऐसे खिलाड़ियों से परेशान है जो फिट होने पर भी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलना चाहते हैं। हम हार्दिक पांड्या का मामला समझ सकते हैं। क्योंकि उनका आईसीसी टूर्नामेंट के लिए फिट रहना भारत के लिए अहम है। लेकिन कुछ अन्य युवा खिलाड़ी हैं जिनसे बात करने पर वह कहते हैं कि अभी वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
इस चलन को रोकना होगा। इससे यह साफ हो गया है कि अगर प्लेयर्स नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं तो उन्हें रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेना होगा। वरना उनका आईपीएल से पत्ता साफ हो सकता है।
बीसीसीआई के इस कदम से युवा खिलाडिय़ों को अब घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा तभी उनको आगे मौका दिया जा सकता है।