जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसानों ने अपनी कई मांगों के लिए ‘दिल्ली चलो’ अभियान के तहत दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। लगभग 200 किसान यूनियन के किसान 2500 ट्रैक्टर्स के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं।
पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। जिसके बाद वहां भगदड़ के हालात बन गए हैं। पुलिस ने किसानों को 200 मीटर तक पीछे खदेड़ा है। सामने आए वीडियो और तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि कहीं वहां भगदड़ जैसे हालात ना हो जाए।
दिल्ली में भी किसानों को सीमा पर रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग और कंटीली तारें लगाई गई हैं. जानकारी के अनुसार पंजाब के किसान शंभू बॉर्डर की ओर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर, ट्रॉली लेकर निकले हैं.
इन मांगों के साथ दिल्ली आ रहे किसान
- एमएसपी खरीद की गारंटी दें, नोटिफिकेशन जारी करें
- स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करें
- किसानों की लागत खर्चे पर 50 फ़ीसदी मुनाफ़ा दिया जाए
- किसानों के क़र्ज़ माफ़ किए जाएं
- किसान आंदोलन के दौरान जो केस दर्ज किए गए थे, वो वापस लिए जाएं
- मनरेगा में 200 दिन काम देने और दिहाड़ी 700 रुपये करें