लखनऊ। इंटर डिस्ट्रक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने लखनऊ एथलेटिक्स टीम मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग की होने वाले इस ग्रुप में लखनऊ एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ी दमदार प्रर्शन को तैयार है। इस अवसर पर जिला लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण, कमता सिंह, हलीमुद्दीन और राहुल निषाद, मौजूद रहे।
जिला लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण के अनुसार इस चैंपियनशिप के लिए आयोजित किया गया कैंप सोमवार को खत्म हो गया। इसके बाद टीम की घोषणा की गई।
टीम :
अस्थाना वर्मा, शिवानी सिंह, अंशिका, खुशी कुमारी, अभिराज सिंह, मंगला प्रसाद, आशुतोष यादव, वैभव देव, युवराज गोस्वामी, सत्यम मौर्या, ऋषभ कुमार, सचिन गोस्वामी,
टीम कोच- राजेश गौड़, टीम मैनेजर- रंजना देवी,