जुबिली न्यूज डेस्क
पटना. बिहार विधानसभा में अब से थोड़ी देर बार एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा. इस फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में सियासी हलचल काफी तेज है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इसी बीच आरजेडी और जेडीयू खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए अभी तक आरजेडी और जेडीयू के 2-2 विधायक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में अब इन विधायकों के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने को लेकर संशय की स्थिति दिख रही है.
दरअसल अभी तक आरजेडी की ओर से शिवहर विधायक चेतन आनंद और मोकामा विधायक नीलम देवी और जेडीयू की ओर से परबत्ता विधायक डॉ संजीव और रुपौली विधायक बीमा भारती फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए बिहार विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में इन विधायकों के फ्लोर टेस्ट में नहीं शामिल होने से क्या एनडीए की सरकार पर कोई असर पड़ने वाला है, यह एक बड़ा सवाल है.
क्यों बदल रहा चेतन आनंद का मन
बता दें, चेतन आंदन बिहार के बड़े नेता आनंद मोहन के पुत्र हैं. वह शिवहर से आरजेडी विधायक हैं. कुछ ही महीने पहले चेतन आनंद के पिता आनंद मोहन को जेल से रिहा किया गया था. बताया जाता है कि आनंद मोहन की रिहाई में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका सामने आई थी.
ऐसे में राजनीतिक जानकारों के अनुसार आनंद मोहन और चेतन आनंद नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं जाना चाहते हैं शायद यही वजह है कि वह फ्लोर टेस्ट में नहीं शामिल हो. ताजा तस्वीरों को देखे तो आज आनंद मोहन और चेतन आनंद ने नीतीश कुमार से मुलाकात भी की है. माना जा रहा है कि चेतन आनंद ने नीतीश कुमार के साथ जाने का मन बना लिया है.
अनंत सिंह की पत्नी हैं नीलम देवी
वहीं आरजेडी विधायक नीलम देवी मोकामा से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं. अनंत सिंह के जेल जाने के बाद नीलम देवी ने मोकामा से चुनाव जीता था और पहली बार विधायक बनी थीं. नीलम देवी तेजस्वी यादव के घर आयोजित भोज में भी शामिल नहीं हुई थी. वहीं अब तक वो विधानसभा नहीं पहुंची हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह फ्लोर टेस्ट में नहीं शामिल होंगी. बता दें.
जेडीयू की बैठक में नहीं शामिल हुए थे डॉ संजीव
वहीं परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉ सजीव और रुपौली विधायक बीमा भारती भी अब तक फ्लोर टेस्ट के लिए नहीं पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार डॉ. संजीव नवादा से पटना पहुंच रहे हैं. वे रास्ते में है. बताया जा रहा है कि वह कुछ देर में विधानसभा पहुंच जाएंगे. हालांकि उनकी नाराजगी की खबर भी सामने आई है.
ये भी पढ़ें-बिहार फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ी खबर, नीतीश कुमार के विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया
इसलिए संजीव बीते 2 दिनों से जेडीयू नेताओं के जुटान के दौरान नहीं दिखे थे. बता दें, डॉ संजीव श्रवण कुमार के घर आयोजित भोज में भी नहीं शामिल हुए थे. वहीं रविवार को जेडीयू विधायक दल की बैठक से भी डॉ संजीव ने दूरी बनाई थी. हालांकि सूत्रों के अनुसार डॉ संजीव को मना लिया गया है. वह जल्द ही विधानसभा पहुंच सकते हैं.