जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा में आज सोमवार 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. एनडीए की सरकार को बहुमत साबित करना है. इससे पहले बिहार में मची सियासी खलबली के बीच एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के एक विधायक संजीव सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जेडीयू विधायक संजीव सिंह को नवादा में पुलिस हिरासत में लिया गया है.
बताया जा रहा है कि जेडीयू के विधायक संजीव सिंह झारखंड के रास्ते सोमवार की सुबह बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें नवादा जिला प्रशासन की ओर से बिहार-झारखंड बॉर्डर पर रजौली में रोका गया. उन्हें वन विश्राम गृह रजौली में रखा गया. यहां डीएम और एसपी भी मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि जेडीयू विधायक संजीव सिंह सरकार से नाराज चल रहे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट में पार्टी के खिलाफ जाकर मतदान कर सकते थे. संजीव सिंह अपनी पार्टी नेतृत्व से पूरी तरह कटे हुए थे. हालांकि हिरासत में लिए जाने को लेकर नवादा जिला प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.
जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने दिया बयान
इस मामले में जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने बयान दिया है. संजीव सिंह ने कहा कि मुझे दो से 2.30 घंटे तक थाने में रखा गया. नहीं पता कि किस लिए रखा गया था. संजीव सिंह एसपी के साथ पहुंचने के लिए पटना आ रहे हैं. उन्होंने साफ कहा है कि प्रशासन का कहना है कि ऊपर से आदेश था इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है.
परबत्ता से जेडीयू के विधायक हैं संजीव सिंह
हालांकि इसकी वजह क्या है पता नहीं लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी नाराजगी के चलते ऐसा किया जा सकता है. पिछली दो मीटिंग में वो नहीं पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनके नेता हैं. बता दें कि संजीव सिंह परबत्ता से जेडीयू के विधायक हैं.