ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हराकर जीता अंडर-19 विश्वकप का खिताब
जुबिली स्पेशल डेस्क
बेनोनी। हरजस सिंह की 55 रनों की अर्धशतकीय पारी और ओलिवर पीक के नाबाद 46 रनों की पारी के बाद महली बियर्डमैन और राफ मैक्मिलन की तीन-तीन विकेटों की घातक गेंदबाजी के बल पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अंडर-19 विश्वकप के फानइल मुकाबले में भारत को 79 रनों से पराजित कर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया।
इस तरह से पिछली साल की तरह जूनियर टीम भी विश्व कप खिताब जीतने से चूक गई। बता दें कि पिछले साल सीनियर टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर उसके खिताब जीतने ेके सपनों पर ग्रहण लगा दिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन का मामूली स्कोर बनाया, जवाब में भारत की पूरी टीम 43.5 ओवर में 174 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में कैलम वाइडलर ने अर्शीन कुलकर्णी तीन रन को रियान हिक्स के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को जोरदार झटका दियाद्घ इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और एक समय 31.5 ओवर में अपने आठ बल्लेबाजों को गंवा दिया थे।
कंगारुओं के पेस अटैक के आगे छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम की तरफ से मुशीर खान 22 रन, कप्तान उदय सहारन आठ रन, सचिन धस नौ रन, प्रियांशु मोलिया नौ रन बनाकर तथा अरावेल्ली अवनीश शून्य, राज लिंबानी शून्य का स्कोर ही बना सके। ऐसे में लग रहा था कि भारतीय टीम 150 के अंदर ऑल आउट हो जायेगी लेकिन मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी ने नौवें विकेट लिये 46 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया का इंतेजार जरूर बढ़ा दिया।
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का प्रदर्शन
- 2000 सीजन – Vs श्रीलंका – 6 विकेट से जीते
- 2008 सीजन – Vs साउथ अफ्रीका – 12 रन से जीते
- 2012 सीजन – Vs ऑस्ट्रेलिया – 6 विकेट से जीते
- 2018 सीजन – Vs ऑस्ट्रेलिया – 8 विकेट से जीते
- 2022 सीजन – Vs इंग्लैंड – 4 विकेट से जीते
टीमें : भारत: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव, सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिंबानी, नमन तिवारी।
ऑस्ट्रेलिया: ह्यू वेबगेन (कप्तान), लाचलान ऐटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रेयान हिक्स, सैम कोनस्टास, राफेल मैकमिलन, ऐडन ओकोनोर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्रेकर, कैलम विडलर और ओली पीक।